बुधवार, 5 नवंबर 2025

नजरिया जीने का: कठिन समय से विचलित होना कायरों का काम है-ऐसे करें सामना


जीवन कोई सरल यात्रा नहीं है और न हीं यह कोई फूलों का सेज है। जीवन में जीने के लिए हमें खूबसूरत वादियों के रास्ते से गुजरना होता है इसके साथ हीं इसमें कभी मुश्किलों के रेगिस्तान से भी दो चार होने पड़ते हैं। लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता है कि कुछ लोग इन मुश्किलों में टूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग इन्हीं हालातों से अपनी नई पहचान गढ़ते हैं। कहा भी गया है, जीवन में सिर्फ अपने लिए हीं नहीं सोचो क्योंकि आखिर यह संसार सिर्फ तुम्हारे लिए थोड़े हीं बना है। 

जीवन मे कठिन समय का आना और जाना लगा राहत है और आप उससे बच नहीं सकते। हाँ, आप अपने पाज़िटिव सोच और अपनी एट्टी ट्यूड से उससे निकाल सकते हैं। 

जब आप मुश्किल समय से गुज़र रहे हों, तो दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने से तनाव कम करने, अपने मूड को बेहतर बनाने और सभी बदलावों और व्यवधानों को समझने में मदद मिल सकती है।

हर व्यक्ति के जीवन में ऐसे दौर आते हैं जब सबकुछ उलझा हुआ लगता है और वहां हमें धैर्य कि जारूरत होती है और यही समय असली ताकत का इम्तिहान होता है। जो व्यक्ति इस दौर में धैर्य रखता है, वही आगे चलकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है।







याद रखें दोस्तों, सफलता तो हमें अपने प्रयासों के अंतिम दौर मे हीं  मिलती है, लेकिन इसका मतलब यह कदापि नहीं कि हमारे पहले के प्रयास बेकार और निरर्थक थे। 
हथौड़े के अंतिम  वार से चट्टान चकनाचूर होता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारा पहला वार बेकार था।
सफलता निरंतर परिश्रम का फल होता है। 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें