जीवन मे कठिन समय का आना और जाना लगा राहत है और आप उससे बच नहीं सकते। हाँ, आप अपने पाज़िटिव सोच और अपनी एट्टी ट्यूड से उससे निकाल सकते हैं।
जब आप मुश्किल समय से गुज़र रहे हों, तो दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने से तनाव कम करने, अपने मूड को बेहतर बनाने और सभी बदलावों और व्यवधानों को समझने में मदद मिल सकती है।
याद रखें दोस्तों, सफलता तो हमें अपने प्रयासों के अंतिम दौर मे हीं मिलती है, लेकिन इसका मतलब यह कदापि नहीं कि हमारे पहले के प्रयास बेकार और निरर्थक थे।
हथौड़े के अंतिम वार से चट्टान चकनाचूर होता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हमारा पहला वार बेकार था।
सफलता निरंतर परिश्रम का फल होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें