काँग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो के शीर्ष नेता झूठ बोलते हुए अपनी आवाज भारी रखते है और दूसरे झुठ की तैयारी करते है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के निष्क्रिय शासन के कारण दिल्ली विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे खिसक गई है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान अरविन्द केजरीवाल और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पिछले 2014 के बाद दिल्ली के विकास, प्रगति और दिल्ली के लोगों की जीवन शैली में क्या बेहतर हुआ इस पर कोई चर्चा करता दिखाई नही देता, सिर्फ भविष्य की योजनाओं, उद्घाटन और शिलान्यास करके लोगों के बीच गोलमोल बात करके मुद्दों से भागते नजर दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी पार्टी से अपने लिए और अपनी समस्याओं के समाधान की बात और उन्हें कार्यान्वित करने की कोशिश पर चर्चा करना चाहते है।
अरविन्द केजरीवाल फर्जीवाड़े में दुनिया का सबसे बड़ा राजा- काँग्रेस
काँग्रेस ने कहा है कि आज यह बताने की जरुरत है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्थापना मई 1995 में हुई थी और 90 के दशक में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मास्टर प्लान बनाया गया जिसमें 420 किलोमीटर मेट्रो रुट बनाया गया जिसको पूरा करने का लक्ष्य 2021 तक रखा गया। पहले चरण में 10571 करोड़ की लागत से 65 किलोमीटर का काम 1 अक्टूबर 1998 को शुरु हुआ जिसको समय से 2 वर्ष 9 महीने पूर्व पूरा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम कांग्रेस ने किया।
मेट्रो के दूसरे चरण में एयरपोर्ट लाईन का सिविल वर्क, एनसीआर विस्तार के तहत 23810 करोड़ की लागत पर 125 किलोमीटर मेट्रो लाईन बिछाने का काम 2006 में शुरु हुआ और इस परियोजना को भी समयावधि से 3 महीने पहले पूरा करके एक कीर्तिमान स्थापित किया। मेट्रो के तीसरे फेस में 35000 करोड़ की लागत पर 103 किलोमीटर का काम शुरु हुआ और इसी चरण में 14 किलोमीटर की मेट्रो लाईन की एक्सटेंशन फरीदाबाद के लिए 2494 करोड़ की लागत से सितंबर 2011 में स्वीकृति दी गई।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के पब्लिक ट्रांसपोर्ट विकास के क्षेत्र में इन प्रयासों से 3,90,971 वाहन सड़कों पर चलना कम हो गए और औसतन 32 मिनट का सफर कम होने के साथ 276000 टन फयूल कंजम्पशन और 577184 टन पोलूटन कम हुआ और सैंकड़ो दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें