शनिवार, 28 दिसंबर 2024

नजरिया जीने का: मेगा पीटीएम मे बारिश और ठंड भी नहीं रोक पाई बच्चों और पेरेंट्स का उत्साह

Delhi School Mega PTM CM Atishi

आज राजधानी दिल्ली मे बारिश के कारण बढ़ी हुई ठंड भी बच्चों के उत्साह को रोक नहीं पाई और  दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए और बड़ी संख्या में पीटीएम में भाग लिया। दिल्ली सरकर के स्कूलों में पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि ठंड और वारिश पर उनके उत्साह भारी रहे। 

सीएम आतिशी ने कहा कि, "मुझे इस बात की खुशी है कि बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में पेरेंट्स स्कूल पहुंच रहे है। पीटीएम में मैंने कई पेरेंट्स से बात भी की, वो बच्चों की पढ़ाई से बहुत खुश है और बच्चों में भी इतना कॉन्फिडेंस है कि वो खुलकर अपनी बातें रख रहे है। माता-पिता की ख़ुशी देखकर ये पता चलता है कि अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो बच्चा और परिवार तो आगे बढ़ेगा ही, हमारा देश भी आगे बढ़ेगा।"

मेगा पीटीएम: क्यों जरूरी 

मेगा पीटीएम् में पेरेंट्स की बढ़ती भागीदारी पर सीएम आतिशी ने कहा कि, पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे है | उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम इसलिए जरुरी है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी और उनके आगे बढ़ने की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं होती | हमारे बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब टीचर और पेरेंट्स मिलकर उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे| इस दिशा में मेगा पीटीएम पेरेंट्स और टीचर्स को साथ लाने का काम कर रहा है| 

इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि  "पहले पीटीएम सिर्फ बड़े प्राइवेट स्कूलों में होते थे, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मौका नहीं मिलता था कि उनके पेरेंट्स स्कूल में आए पढ़ाई को लेकर टीचर्स से बात करे लेकिन अब लगातार पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हो रहा है।"

मेगा पीटीएम:  पैरेंट्स और टीचर्स के बीच जुड़ाव 

सीएम आतिशी ने कहा कि, "मेगा पीटीएम की ये शानदार पहल अरविंद केजरीवाल जी के विजन का परिणाम है जिसने पैरेंट्स और टीचर्स के बीच जुड़ाव को बढ़ाने का काम किया है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें