हम अपने ऊपर अपने उम्र को हावी कर खुद को उम्र के वास्तविक पड़ाव का आभास कराकर खुद को बुजुर्ग या हारा हुआ मान लेते हैं जबकि सच्चाई यह है कि अक्सर ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत शुरुआत 50 या 60 की उम्र में होती है।
आपको पता होनी चाहिए कि कर्नल सैंडर्स ने अपनी पहली KFC फ्रैंचाइज़ी 62 साल की उम्र में शुरू की थी और आज KFC दुनिया में किसीपरिचय की मोहताज नहीं है.
गांधीजी ने 45 साल की उम्र के बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी और अगर गांधीजी ने सोचा होता कि इस उम्र में कुछ हासिल नहीं किया जा सकता तो, फिर कहानी कुछ और होती.
अरुणा वासुदेवन आज जानी मानी यूटूबर हैं जिन्होंने 70 की उम्र में कुकिंग चैनल शुरू किया — “Grandma’s Kitchen”का आरम्भ किया.
सच्चाई यह है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती, बस हिम्मत करनी होती है उन्हें सच करने की.
कहने का मतलब यह है कि जीवन का हर दौर कुछ नया सिखाता है बस शर्त यह है कि और अगर हम सीखने और आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. शारीरिक अवस्था पर हमारा कुछ अधिकार नहीं होता और यह जीवन का सच्चाई है, लेकिन वास्तविकता यह है कि अगर हम सोच में युवा हैं तो फिर शारीरिक अवस्था कभी बाधा बन भी नहीं सकती है.
विख्यात अभिनेता देव आनंद जिन्हे बॉलीवुड में एवरग्रीन युथ के नाम से जाना जाता है, आप सहज हीं अंदाजा लगा सकते कि देव आनंद साहब की युथ सोच का क्या असर था उनके चाहने वालों पर.
विश्वास कीजिये, जीवन में मिला हर नया दिन एक मौका है, कुछ नया करने का, चाहे उम्र कुछ भी हो बस शर्त यह है कि हमें सोच युवा होनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें