हर मुस्कुराता चेहरा सच्चा नहीं होता, इसलिए नज़रें ही नहीं, दिल से पहचानना सीखो यह बात जीवन का यथार्थ है लेकिन विडम्बना यह है कि हम सभी को इसकी समझ नहीं है.न जीवन में हम सभी को कभी न कभी ऐसे लोगों से सामना करना पड़ता है जो सामने से हमारे हितैषी दिखते हैं और उन्हें देखकर यह प्रतीत होता है कि संसार में इससे बड़ा कोई हमारा अपना नहीं हो सकता.
याद रखें, ऐसे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए हमारे करीब आते हैं और जब ज़रूरत पड़ती है तो सबसे पहले मुंह मोड़ लेते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम इन्हें पहचानें और इनसे बचना सीखें। याद रखें, हर मुस्कुराता चेहरा सच्चा नहीं होता, इसलिए नज़रें ही नहीं, दिल से पहचानना सीखो।
जीवन में हमेशा मीठी ज़ुबान वाले से सावधान रहो, क्योंकि सबसे ज़हरीली बातें अक्सर मीठे लफ़्ज़ों में छुपी होती हैं और यह हमारी भोलापन और उदारता है जो हमें रिश्तों में संकीर्ण नहीं होने देती.
हर वो रिश्ता खोखला है जिसमें भरोसा नहीं, और जहाँ भरोसा टूटा, वहाँ बस धोखा ही बचता है और जितनी जल्दी आप इसे समझ लेंगे, आप का जीवन सुखमय हो जाएगा. धोखेबाज़ लोगों की जीत थोड़ी देर की होती है और इसके बदले में वो अपना विश्वसनीयता हीं खो देते हैं,नलेकिन ईमानदार इंसान की पहचान हमेशा रहती है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें